मनासा। मनासा तहसील के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय पिपलिया रावजी में विगत 27 वषों से शिक्षा के क्षेत्र में सफलतम सेवाएं देने वाले शिक्षक घनश्याम शर्मा को विद्यालय परिवार ने भावभीनी विदाई दी। विदाई समारोह के दौरान मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य अनूप ओझा, प्रधानाध्यापक रामनारायण चंदेल, लेखपाल देवराम तोमर एवं राजमल सालवी मा. वि. बरडिया जागीर तथा विद्यालय परिवार का समस्त स्टॉफ शिक्षक एवं छात्र छात्राये उपस्थित रहे। शिक्षक शर्मा द्वारा अपने 27 वर्ष के सेवाकाल में समर्पित भाव से किए गए कार्यों का व उनके सरल स्वभाव की सभी वक्ताओं ने सराहना की बच्चों ने भी उनको एक आदर्श शिक्षक के रूप में किए गए योगदान का उल्लेख किया उनके शिक्षण कौशल और मार्गदर्शन तथा छात्रों के प्रति स्नेह की प्रशंसा की गई। शाला परिवार द्वारा इसी कार्यक्रम उनका सम्मान शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया। समारोह में अपने उद्बोधन मे शिक्षक विक्रमसिंह शक्तावत ने कहा कि शर्मा जी का स्थानांतरण शाला /गांव के लिए क्षति होगी कार्यक्रम को प्राचार्य ने भी संबोधित किया शिक्षिका श्रीमती अनुराधा बैरागी, सुरेश चौधरी, सुनील कुमार अंब, किशनलाल मालवीय, पुष्करराज मीणा, शिवचरण गुर्जर, पवननाथ कृपलानी, रविप्रसाद पाटीदार आदि ने अपने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक सुरेश आर्य ने किया। इसी कार्यक्रम में अतिथि शिक्षक के रुप में सेवाएं दे चुके धाकड़ सर को भी पूरे सम्मान के साथ विदाई दी गई ओर उनके स्थाई शिक्षक पद स्थापना की कामना की गई।