जिला स्तरीय स्कूल तैराकी प्रतियोगिता संम्पन, छाए रहे स्विमफ्लाय क्लब के खिलाड़ी

Neemuch headlines July 26, 2025, 6:05 am Technology

नीमच। स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब नगर पालिका पूल के खिलाड़ियो ने 69वी शालेय तैराकी प्रतियोगिता के ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया । नीमच तहसील एवं जिला स्तरीय शालेय तैराकी 14, 17, 19 वर्ष बालक/बालिका प्रतियोगिता का आयोजन दिनाक 24 जुलाई 2025 को तरण ताल ( स्विमिंगपूल ) नीमच में किया गया । जहाँ स्विमफ्लाय क्लब के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आरव शर्मा, कनकश्री धारवाल, आयुष शर्मा, प्रथा हारोड, पृथ्वीसिंह हारोड, आरुष गोदावत, स्तुति अग्रवाल, हेमन्त माली, सुनिधि वालुजकर, अनुज मोहिल, रिद्धि राठौड़, वनिष्का चतुर्वेदी, अनुराग साहू, अवनी शर्मा, भव्या गोदावत, कनिष्का गेहलोत, शिवांश चतुर्वेदी, अधिश्री, पाटीदार मनन गुरुंग, जसमीत सिंह, जसलीन कौर, यह सभी अलग अलग स्कूल के न पा पूल पर कोच समीर सिंह जादोन, आयुष गौड़, सुधा सोलंकी, नीलेश घावरी, अभिषेक अहीर, रोहित अहीर, शुभम स्वर्णकार से सुबह शाम 5 घंटे से ज्यादा ट्रेनिंग ले रहे है । वाटर स्पोर्ट्स मेन्टर प्रभु मूलचंदानी और मोटिवेटर राकेश कोठारी ने सभी खीलाडियो के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी ।

Related Post