Latest News

इनरव्हील डायमंड ने चलाया अभियान–एक पौधा परिजन के नाम व साथ ही ली नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत शपथ

Neemuch headlines July 26, 2025, 6:04 am Technology

नीमच। इनरव्हील क्लब डायमंड द्वारा "एक पौधा परिजन के नाम" अभियान व नशे से दूरी है जरूरी अभियान के अंतर्गत भावनात्मक व पर्यावरणीय पहल करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम बघाना थाना में 35 पौधे टी गार्ड सहित रोपित किये गए। इस विशेष अवसर पर क्लब की सभी सदस्याओं ने अपने परिजन के सम्मान में एक-एक पौधा रोपा और उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया। व साथ ही नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत बघाना थाना प्रभारी ने सभी सदस्यों के साथ शपथ भी ली। क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग ने बताया कि यह अभियान प्रकृति संरक्षण का सुंदर संगम है। प्रत्येक सदस्या ने अपने परिजनो के सम्मान में पौधा लगाकर भावनात्मक रूप से इस कार्य को विशेष बना दिया। नशा जीवन को नहीं, जीवनशैली को नष्ट करता है। नशे की शुरुआत शौक से होती है, लेकिन अंत अफसोस से। यह शरीर को खोखला करता है, परिवार को तोड़ता है और समाज में अपराध को बढ़ाता है। आज जरूरत है जागरूकता की, समझदारी की और दृढ़ संकल्प की। इस अवसर पर क्लब सचिव पायल गुर्जर ने कहा कि एक पौधा न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा करता है, बल्कि यह हमारे परिजन के प्रति हमारी श्रद्धा को भी दर्शाता है। पौधारोपण स्थल पर सभी सदस्याओं ने पौधों की नियमित देखभाल का जिम्मा भी लिया। इस प्रेरणादायक अभियान में क्लब की कोषाध्यक्ष दिव्या जैन, सपना मोगरा, अन्नपूर्णा शर्मा, शिवांगी जैन, पूजा खंडेलवाल, विजय श्री चौधरी, कोनिका तापड़िया, रिंकू प्रजापति, प्रियंका नागदा, दीपिका खण्डेलवाल, बुलबुल मलाशया, नेहा गोयल, सोनल सिंहल, निकिता पगारिया, प्रेरणा बाकलीवाल, शिखा गर्ग, पलक खण्डेलवाल, चित्रा खण्डेलवाल, गौरी खण्डेलवाल, दिशा सैनी सक्रिय सदस्याएँ सहित बघाना थाना से शिवांगी गोड, लता अहीर, पंकज पाटीदार, मोनवीरसिह अनेक पुलिस कर्मियों व थाना स्टॉफ ने सहभागिता की। कार्यक्रम ने पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को भी नया आयाम दिया। थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी द्वारा क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Post