नशा - नाश की मूल जड़ है, नशा - शिक्षा ग्रहण का करे, जीवन सफल होगा

गोपालदास बैरागी July 25, 2025, 5:26 pm Technology

कुकड़ेश्वर। जीवन को बेहतरीन ढंग से जीना है, तो शराब, सिगरेट, गांजा, तम्बाकू आदि नशीले पदार्थो से दूर रहकर, शिक्षा ग्रहण करने का नशा करे। ताकि आप भी आई.एस., आई.पी.एस. अधिकारी बनकर बेहतरीन जीवन जी सके। उक्त बात पुलिस थाना कुकड़ेश्वर के पुलिसकर्मियों द्वारा नगर में संचालित ग्लोबल विजडम पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में स्कूली छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओ के समक्ष, नशा मुक्ति अभियान के तहत कहि। दोपहर 1 बजे पुलिस थाना कुकड़ेश्वर की टीम ग्लोबल विजडम पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में पहुंची। जंहा स्कूली छात्र छात्राओं ने घोष का वादन व पुष्पवर्षा करके पुलिस प्रशासन का स्वागत अभिनन्दन किया। विद्यालय संचालक के राहुल पाटीदार, कोणिक दानगढ़ व विद्यालय परिवार द्वारा पुलिस प्रशासन का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पुलिस थाना कुकड़ेश्वर के थाना प्रभारी भीमसिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में ए.एस.आई. रामचन्द्र गौड़, ए.एस.आई. महेश गिरोटिया, प्रधान आरक्षक चितरंजन पांडे, प्रधान आरक्षक मनोज टांक, प्रधान आरक्षक मंगलेश यादव, प्रधान आरक्षक लक्ष्मणसिंह सिसोदिया, महिला आरक्षक कविता पाटीदार व सूचना संकलन लोकेश मालवीय ने मध्य प्रदेश शासन व नीमच जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन में नशा मुक्ति अभियान तहत विचार रखे व उपस्थित छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं को नशा मुक्ति को लेकर शपथ दिलवाई गई।

Related Post