Latest News

तीन दिवसीय विशाल पैदल यात्रा का भव्य आगाज़, मंडफिया मित्र मंडल (पैदल यात्रा संघ) द्वारा आयोजित यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

निखिल सोनी July 25, 2025, 3:17 pm Technology

मंदसौर। पिपलियामंडी में मंडफिया मित्र मंडल (पैदल यात्रा संघ) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विशाल पैदल यात्रा का शुभारंभ नगर में श्रद्धा, उत्साह और भक्ति के साथ हुआ।

कृषि उपज मंडी बालाजी मंदिर से शुरू हुई यात्री पिपलियामंडी चौपाटी तक पहुंचे इस दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। इस आध्यात्मिक यात्रा में पिपलियामंडी नगर सहित आसपास के अंचल क्षेत्र—गांव, कस्बों से भारी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। यात्रा मार्ग पर भक्तों ढोल-धमाके सहित बैंड-बाजों और सांवलिया सेठ के जयकारों के साथ वातावरण को भक्ति मय बना दिया। तीन दिवसीय यह यात्रा भक्तों की आस्था का प्रतीक बनती जा रही है, जिसका समापन मंडफिया स्थित प्रसिद्ध सांवलिया सेठ के दरबार में किया जाएगा।

समापन अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा। मंडल सदस्यों द्वारा पूरे यात्रा मार्ग पर भोजन, पानी, चिकित्सा आदि की उत्तम व्यवस्था की गई है।

यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता, समर्पण और सहयोग भावना का प्रतीक बनकर जनमानस में नया जोश भरता दिखा।

Related Post