श्री महाकाल भक्त मंडल द्वारा चीताखेड़ा से 28 जुलाई को उज्जैन के श्री महाकाल की शाही सवारी की तर्ज पर निकाली जाएगी

भगत माँगरिया July 24, 2025, 9:28 pm Technology

चीताखेडा। स्थानीय श्री महाकाल भक्त मंडल के तत्वावधान में चीताखेड़ा में हर साल की भांति इस बार भी चीताखेड़ा से 4 किलोमीटर दूरी पर जीरन मार्ग पर सुरम्य वादियों की गोद में स्थित 11वीं सदी का अतिप्राचीन रामझर महादेव मंदिर पर मेला समिति द्वारा 12 वां मेला एवं भण्डारे में शामिल होने श्री महाकाल भक्त मंडल द्वारा 5 वीं कांवड़ यात्रा आगामी दिवस 28 जुलाई सोमवार निकाली जा रही है। इस अवसर पर मेला समिति द्वारा रामझर महादेव मंदिर पर मेले के आयोजन की तैयारियां बड़े पैमाने पर की जा रही है।

इस बार क्षेत्र के अलग-अलग 35 ग्रामों से भी अधिक शिव भक्त श्रंगारित कांवड़ लेकर डीजे, बैण्ड बाजों व ढोल ढमाकों के साथ पैदल ही रामझर महादेव धाम पहुंचेंगे । उपरोक्त जानकारी श्री महाकाल भक्त मंडल के वरिष्ठ एवं मंदिर समिति सचिव तरुण सगरावत ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि चीताखेड़ा से श्री महाकाल भक्त मंडल के तत्वावधान में निकलने वाली महाकाल की शाही सवारी और कांवड़ यात्रा बजरंग मंदिर से प्रातः 7 बजे डीजे, एवं ढोल ढमाकों के साथ उज्जैन के महाकाल की शाही सवारी की तर्ज पर प्रारंभ होगी। शाही सवारी में श्री महाकाल विग्रह प्रतिमा विशेष बग्गी में विराजमान रहेंगी और शिव भक्त श्रंगारित कांवड़ अपने कंधों पर लेकर ढोल, ताशों, डमरू, खंजरी व चिमटे की स्वरलहरियों के साथ रामझर महादेव मंदिर पर आयोजित 12 वें मेले में विलय होकर मेले को विशालता प्रदान करेगें। श्री सगरावत ने बताया कि इस मेले में जीरन, कुंचडौद, नयाखेड़ा, पीराना, बमोरी महादेव, चल्दू, अरनिया बोराना , चीता खेड़ा, घसुंडी जागीर, भीमपुरा, अमावली जागीर भड़क सनावड़ा, हरनावदा, आसपूरा, आंबा, केरी, देवियां ग्वाल, तालाब ग्वाल, मात्याखेड़ी, तालखेड़ा बांसखेड़ा , अघोरिया , दलपतपुरा, राबड़िया, कराडिया महाराज आदि गांव से कावड़ यात्री रामझर महादेव में कावड़ यात्रा लेकर सम्मिलित होंगे। दिनांक 28 जुलाई 2025 तीसरे सोमवार को भव्य मेले में आने वाले समस्त धर्मालुओं के लिए विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा है। मेले में दुकान हेतु 27 जुलाई को आवंटित करेंगे प्लाट - श्रावण मास के अवसर पर रामझर महादेव मंदिर पर मेला समिति द्वारा आयोजित एक दिवसीय मेले में लगने वाली दुकानों के लिए दुकानदारों को 27 जुलाई को प्रातः 9 बजे मेला समिति द्वारा मंदिर पर ही निःशुल्क प्लाट वितरण किए जाएंगे। रामझर महादेव मंदिर समिति ने क्षेत्र के समस्त धर्म प्रेमी बंधुओं से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में निर्धारित समय पर पहुंचकर कार्यक्रम का लाभ उठाएं।

Related Post