नीमच। नीमच में पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के लिए आवासीय भूखंड और उसके बाद उनके रहने की व्यवस्थाओं के लिए बने आवासीय भवनों को लेकर कर्मचारीयो में अच्छी खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। आपको बता दे की कई पुलिसकर्मी जो वर्षों से नीमच में पुलिस सेवाएं दे रहे हैं उन्हें किसी भी प्रकार से आवास की व्यवस्था नहीं मिल पाई है। पर इसके विपरीत जो अधिकारी कर्मचारी अभी कुछ समय पहले ही नीमच में आए हैं उन लोगों को आवास की व्यवस्था नई पुलिस आवास कॉलोनी में दी जा रही है। यह पीड़ा वर्षों से पदस्थ पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों में साफ तौर पर देखने को मिली। इससे बड़े आश्चर्य की बात यह है कि कुछ थाना प्रभारी ऐसे हैं जिन्हें थानों के अंदर भी आवासीय मकान दिया गया है उसके बावजूद उन लोगों ने नई आवासीय मकान पर भी कब्जा कर रखा है।
जिसमें रामपुरा थाना प्रभारी राधेश्याम दांगी सिंगोली थाना प्रभारी बी एल भाभर जैसे कुछ नाम प्रमुख है। अब सोचने वाली बात यह है कि अगर एक अधिकारी या कर्मचारी दो -दो जगह अपनी आवास की व्यवस्था रखेगा तो बेचारे जो वर्षों से आवास की आस लगाकर बैठे हैं उन लोगों का क्या होगा? इस मामले को लेकर काफी शिकायतें भी सामने आई है। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों ने प्रदेश के मुखिया तक अपनी बात पहुंचाकर अपनी पीड़ा रखी है। इसमें से कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो नीमच की जगह जिले के दूरस्थ थानों पर पदस्थ है। जिनकी रहवासी व्यवस्था पहले ही शासन के नियमानुसार की हुई है। फिर भी ऐसे पुलिसकर्मियों को नीमच की आवासीय पुलिस लाइन में राजनीतिक दबाव के चलते आवंटन किया गया है। सबसे बड़ी बात इनमें से कनावटी, ग्वालटोली और नई पुलिस लाइन में कुछ आवास ऐसे भी हैं जहां पर केवल संबंधित अधिकारी कर्मचारियों के सामान रखे हुए हैं और ताला लगा हुआ है। इस पूरे क्रिया कलाप में अनुचित लाभांश से भी इनकार नहीं किया जा सकता। आपको बता दें कि पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों का आवास को लेकर दर्द नीमच हेडलाइंस के सामने छलका परंतु हम उनके नाम सार्वजनिक नही करना चाहते।
आवास आवंटन की इस अनुचित प्रक्रिया का एक पीड़ादायक दृश्य सोमवार के दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दोपहर में देखने को मिला जहां अपनी बात लेकर कई पीड़ित पुलिस कप्तान के पास पहुंचे। जल्द ही वरिष्ठ अधिकारियों को मामले से अवगत करा कर संबंधितों के खिलाफ शिकायत की जाएगी।
इनका कहना :-
हमारे द्वारा मकान आवंटन में नियमानुसार कार्यवाही की गई है। कुछ थाना प्रभारीयो के मकान नई पुलिस लाइन में है उनको भी मकान खाली करने के निर्देश दिए जाएंगे।
- विक्रम सिंह भदौरिया , आर आई नीमच।