Latest News

24 घंटे में फिर बदलेगा मध्य प्रदेश का मौसम, दिखेगा नए सिस्टम का असर, बुधवार को 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।

Neemuch headlines July 23, 2025, 2:30 pm Technology

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में एकदम से बदलाव आ गया है। अलग अलग स्थानों पर बनी मौसम प्रणालियों के असर से अगले 48 घंटों में ग्वालियर, चंबल, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।तीन दिन बाद बारिश की गतिविधियों में और तेजी आने का अनुमान है।इस मानसूनी सीजन में औसत 21 इंच बारिश यानि 7.3 इंच बारिश( 53%) अधिक हुई है।अबतक निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में तो कोटा पूरा हो चुका है, यहां सामान्य से 15 फीसदी तक ज्यादा पानी गिर चुका है।

वर्तमान में सक्रिय है कई मौसम प्रणालियां मानसून द्रोणिका वर्तमान में श्री गंगानगर, रोहतक, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, कोंटाई से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना है। आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है, जो दक्षिण-पूर्व की तरफ झुका है। बुधवार को उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात के बनने के साथ गुरुवार को कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है।

अलग-अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी व अरब सागर से नमी आने से प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल छाने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बुधवार को इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट विपक्ष के हंगामे पर भड़के लोकसभा स्पीकर, बोले- “आपका आचरण संसदीय नहीं, सड़क जैसा”, दी बड़ी चेतावनी जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सागर, दमोह, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर में अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। अन्य जिलों में गरज-चमक, आंधी और हल्की बारिश का दौर रहेगा। अबतक मध्य प्रदेश में कहां कितनी हुई वर्षा मध्य प्रदेश में अब तक औसत 21 इंच बारिश यानि 7.3 इंच बारिश( 53%) अधिक हुई है। अच्छी बात ये है कि 3 जिले निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर में जुलाई में ही बारिश का कोटा पूरा गया है। इन जिलों में सामान्य से 15% तक ज्यादा पानी गिर चुका है।

Related Post