Latest News

44 वा सामूहिक श्रीहनुमान चालीसा का पाठ धनोतिया कालोनी में सम्पन्न

विनय मालपानी July 23, 2025, 12:49 pm Technology

मनासा। लगातार तेज बारिश भी श्रीहनुमान जी के भक्तो को 44वें सामुहिक पाठ के क्रम को निरंतर जारी रखने से रोक नही पाई और भारी संख्या में उपस्थित सनातन समाज व्दारा श्रीहनुमान चालीसा का पाठ सम्पन्न किया। नगर के धनोतिया कालोनी स्थित श्रीईच्छापूर्ण महादेव और श्री हनुमान मंदिर पर सनातन सत्संग मण्डल के तत्वाधान में अन्तरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के युवा, तेजस्वी, रामराष्ट्र के आराधक संत श्रीचेतनरामजी की प्रेरणा से 44वां सामुहिक श्रीहनुमान चालीसा पाठ का लाभार्थी घनश्याम, राजमल, पारस, नितेश, संदीप धनोतिया, रामविलास मंडवारिया, घनश्याम धनोतिया(बनी) आदि व्दारा दीप प्रज्वलित कर श्रीहनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन के साथ पाठ का शुभारंभ किया।पूजा विधि पंडित संजय शर्मा ने सम्पन्न की। इस अवसर पर भजन गायक जूनियर रविन्द्र जैन कहे जाने वाले विष्णु बारेठ ने सुनो सुनो श्री राम कहानी गायक मंत्र मुग्ध कर दिया तो राजकुमार मारु ने आज मंगलवार है भजन गाकर श्रीहनुमानजी व मंगलवार की महत्ता का गुणगान किया।सत्यनारायण सोनी,कमल विजयवर्गीय, ओम सोनी आदि ने भी भजनो के माध्यम से हनुमान जी का गुणगान किया। सनातन सत्संग मण्डल व्दारा भरी बरसात में भी आयोजन में भारी संख्या में पधारने पर सभी सनातन परिवार एवं लाभार्थी परिवार का आभार व्यक्त किया गया। आगामी 45वां सामुहिक पाठ दिनांक 29जुलाय मंगलवार को श्री अन्नपूर्णा मंदिर पर सम्पन्न होगा।मंडल व्दारा सभी सनातन परिवार से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया गया।

Related Post