नीमच। सरवानिया नगर परिषद द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जिला कलेक्टर एवं स्वच्छता को लेकर एवं स्वच्छता के बारे में सजग करने के लिए नगर परिषद द्वारा स्वच्छता में जागरूकता लाने के लिए आम जनता तक संदेश पहुंचने के लिए नगर में स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान प्रारंभ किया गया है जिसके तहत स्कूली छात्र- छात्राओं को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई वह आमजन को भी स्वच्छता के बारे में समझाइए दी गई।
नगर सरवानिया महाराज नगर परिषद अध्यक्ष रूपेंद्र सिंह जैन एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी अब्दुल रऊफ खान के नेतृत्व मैं नगर में स्थित विद्यालयों में बच्चों को हाथ धोने की सही विधि सिखाई गई, जिससे वे अनेक प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रह सकें, साथ ही नगर में सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों एवं नगर में स्थित नाले नालियों की विशेष सफाई अभियान चलाकर सफाई की गई और मुख्य नगर पालिका अधिकारी अब्दुल रऊफ खान द्वारा नगर की सफाई व्यवस्थाओ को जांचा गया और मौके पर दरोगा को आवश्यक स्वच्छता रखने के निर्देश दिए गए।