गौमाता की सुरक्षा को लेकर विहिप ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, गौशाला निर्माण की उठाई मांग

निखिल सोनी July 22, 2025, 3:12 pm Technology

पिपलियामंडी। नगर में गौमाता की सुरक्षा, संरक्षण एवं उनके समुचित रखरखाव को लेकर आज विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं नगरवासियों ने गांधी चौराहे पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम एक ज्ञापन मल्हारगढ़ तहसीलदार ब्रजेश मालवीय को सौंपा गया। ज्ञापन में नगर पिपलियामंडी में स्थायी गौशाला की स्थापना की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई, ताकि बेसहारा गौवंश को सुरक्षित स्थान और समुचित देखरेख मिल सके। ज्ञापन में कहा गया कि नगर में आए दिन सड़कों पर घूमती बेसहारा गायें दुर्घटना का कारण बन रही हैं और उचित प्रबंधन के अभाव में उनका जीवन संकट में है। इस मौके पर थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय, चौकी प्रभारी धर्मेश यादव सहित पुलिस बल मुस्तैद रहा।

पुलिस की मौजूदगी में ज्ञापन शांतिपूर्ण तरीके से सौंपा गया। नगरवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द उचित कदम उठाने की अपील की है, जिससे गौसेवा की परंपरा को मजबूती मिले और नगर में व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।

Related Post