पिपलियामंडी। नगर में धार्मिक आस्था का प्रतीक बन चुकी पिपलियामंडी से साँवरियाजी (मंडफिया राजस्थान) तक जाने वाली पदयात्रा का आयोजन इस वर्ष भी लगातार 9वीं बार किया जा रहा है। यह आयोजन नगर के प्रमुख संगठन मंडफिया मित्र मंडल (पैदल यात्रा संघ), पिपलियामंडी द्वारा किया जा रहा है, जो हर वर्ष श्रद्धालुओं की सेवा और भक्ति भाव से संपन्न होता है
। यात्रा 25 जुलाई 2025, शुक्रवार को प्रातः 7 बजे कृषि उपज मंडी बालाजी से प्रारंभ होगी, जो 27 जुलाई को प्रातः श्री साँवरिया सेठ धाम (मंडफिया) पहुंचेगी। यात्रा में पिपलियामंडी सहित 55 गांवों से करीब 1000 श्रद्धालु भाग लेंगे। भक्तों के लिए पंजीयन अनिवार्य किया गया है, ताकि सभी यात्रियों के लिए भोजन, अल्पाहार व रात्रि विश्राम की बेहतर व्यवस्था की जा सके। पांच समय का भोजन, ठहराव स्थल, व समय-समय पर जलपान की संपूर्ण व्यवस्थाएं मंडल द्वारा निशुल्क की जाएंगी। यात्रा के दौरान DJ साउंड, ढोल-नगाड़े और श्री साँवरिया सेठ की रथ यात्रा विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। यह पदयात्रा नगर की खुशहाली व भरपूर वर्षा की कामना के साथ आयोजित की जाती है, जिसमें नगरवासी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।