नीमच। इनरव्हील डायमंड नीमच द्वारा श्रावण मास में पवित्र कावड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालु भक्तों का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। यह आयोजन नीमच स्थित मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर कावड़ यात्रियों की सेवा सम्मान के उद्देश्य से आयोजित किया गया। क्लब द्वारा 200 से अधिक कावड़ यात्रियों को प्रसादी कराकर बालाजी की तस्वीर भेंट की गई।
क्लब की सदस्यों तिलक एवं दुपट्टे पहनाकर यात्रियों का अभिनंदन किया और उनके उत्साह को और भी प्रबल किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष पूजा गर्ग ने बताया कि इनरव्हील डायमंड का सदैव प्रयास रहता है कि सामाजिक और धार्मिक आयोजनों में सेवा के माध्यम से सहभागी बनें। कावड़ यात्री शिवभक्ति एवं अनुशासन के प्रतीक हैं, उनका सम्मान करना हमारा सौभाग्य है। उक्त आयोजन में क्लब सचिव पायल गुर्जर,सपना मोगरा,अन्नपूर्णा शर्मा,हिना बदलानी,शिवांगी जैन,रिंकू प्रजापति,पलक खण्डेलवाल,एकता पंवार,दीपिका खण्डेलवाल,गौरी खण्डेलवाल सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित रहीं और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
मंशापूर्ण बालाजी मंदिर समिति के सदस्यों व श्रद्धालु यात्रियों ने क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।