चीताखेड़ा। नशीले पदार्थों के उपयोग से समाज में बढ़ रहे दुष्प्रभावों को रोकने हेतु जिला मुख्यालय के निर्देश पर जिले में नशे से दूरी है जरुरी" अभियान के तहत नशे के विरुद्ध जागरुकता के लिए 16 दिवसीय अभियान के 6 वें दिन सोमवार को नशा मुक्ति केंद्र नीमच टीम पहुंची और जागरूकता संदेश दिया। सोमवार को ग्राम पंचायत चीताखेड़ा में पंचायत कार्यालय एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चीताखेड़ा पर विद्यार्थियों एवं आम जन को नशामुक्ति के बारे में परिचर्चा तथा नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी। सभी विद्यार्थियों और आमजन को नशे से दूर रहने के लिए शपथ दिलवाई गई। मनोवैज्ञानिक जीवन तिवारी ने उपस्थित विद्यार्थियों व आमजन को अपने संदेश में कहा कि यह अभियान समाज को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालने की दशा में एक सकारात्मक प्रयास है, आमजन से आग्रह है कि वे इस पहल में सहभागी बनें और समाज को नशा मुक्त बनाने में सहयोग प्रदान करें। प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनील तिवारी ने कहा कि युवा पीढ़ी तंबाकू से सिखती है माता पिता को चाहिए कि दुकान से बीड़ी सिगरेट तंबाकू पाउच जैसी नशीली वस्तूए नहीं मंगाए। पिता ही युवा पीढ़ी को नशीली वस्तूओं का सेवन करने की लत को विरासत में देकर जाते हैं। इस अवसर पर सर्वहित सामाजिक सेवा समिति से अध्यक्ष नवनीत सेन एवं पंचायत सहायक सचिव विमलेश शर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्रभारी पूर्णिमा शर्मा, हर्षित चौधरी, उषा हेर, विश्वजीत शर्मा, अजय नागोरी, अरुण गौड़, अरविंद परिहार, लोकेश आर्य दिनेश, सालवी विशेष रूप से मौजूद थे।।