पिपलिया मंडी से मंदसौर पशुपतिनाथ मंदिर तक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन, श्रद्धा से गूंजा नगर

निखिल सोनी July 21, 2025, 12:38 pm Technology

पिपलिया मंडी। श्रावण मास के पावन अवसर पर पिपलिया मंडी नगर से मंदसौर स्थित प्रसिद्ध पशुपतिनाथ महादेव मंदिर तक भव्य और विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा श्री नर्मदेश्वर शिवशक्ति मंदिर से आरंभ हुई, जिसमें 101 लीटर पवित्र जल के साथ शिवभक्तों ने कावड़ उठाई और "बोल बम" के जयकारों के साथ यात्रा शुरू की। कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मार्ग में जगह-जगह नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया। साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों और युवाओं ने यात्रियों के लिए जल,फल और प्रसादी वितरण की व्यवस्था की, जिससे पूरे मार्ग का वातावरण भक्तिमय हो गया। यात्रा का समापन मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर श्रावण मास की इस विशेष भक्ति परंपरा को पूर्ण किया। श्रद्धा, सेवा और समर्पण से ओतप्रोत इस आयोजन ने नगर में धार्मिक उत्साह और एकता का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। नगरवासियों व श्रद्धालुओं के सहयोग से यह यात्रा शांतिपूर्ण एवं सफल रही। आयोजकों ने सभी सेवाभावी नागरिकों का आभार प्रकट किया।

Related Post