सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ द्वारा नवीन कार्यकारणी का गठन एवं वृक्षरोपण किया गया

NEEMUCH HEADLINES July 21, 2025, 8:56 am Technology

नीमच। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ नीमच के तत्वाधान में दिनांक 20 जुलाई रविवार को झरनेश्वर महादेव प्रागण पर जिला स्तरीय मीटिंग का आयोजन किया गया ।

जिसमें सर्वसहमति से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ की नवीन जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष श्रीमती अंजलि पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष सुनील पाटीदार, जिला कोषाध्यक्ष श्रीमती रीना बैरागी, जिला सचिव पिंकेश परिहार, जिला सहसचिव अमृतलाल मेघवाल, जिला मीडिया प्रभारी ललितशर्मा, जिला सलाहकार रोहित पटेल, धर्मेंद्र परिहार, संतोष शर्मा जिला कार्यकारणी सदस्य कुलदीप भट्ट, ईश्वर दायमा, मुस्तकीम गोरी को मनोनीत किया गया।

साथ ही तहसील कार्यकारी का गठन भी किया गया जिसमें मनासा ब्लॉक अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष जलज निर्वाण, पालसोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र कुमावत, उपाध्यक्ष राहुल आर्य, जावद ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता धाकड़ को मनोनीत किया गया।

कार्यकारणी गठन के पश्चात मनासा सिविल हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ पलास फुलेरा की उपस्थिति में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा झरनेश्वर महादेव प्रागण क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया।

Related Post