नीमच। रविवार को नीमच की सामाजिक सेवा भव्य भानु वेलफेयर फाउंडेशन ग्रुप नें लेवड़ा गौशाला में पहुँचकर गायों के लिए बनाये गये शेड के आसपास खुला होने के कारण बारिश का पानी आता यह समस्या गौशाला वालों नें कुछ दिन पहले बताई थी जिसमें डेढ़ सौ फिट से अधिक की छाव और बारिश का पानी शेड में नहीं आये इसकी आड़ करने के लिए इस एनजिओ नें शेड कवर करने के लिए त्रिपाल भेंट किया
यह एनजिओ पिछले एक साल से सक्रिय होकर उन जरूरतमंदो को जरूरी सामग्री भेंट करते जो उनको यह एक सेवा माना जाता लेवड़ा की उक्त गोपाल गौ शाला जहाँ सैकड़ो गाये हे उनको बारिश में ऐसी सुविधा चाहिए जहाँ वो बैठ सकती हे इसके लिए 150 से ज्यादा फिट के मजबूत त्रिपाल की जरूरत थी वो सौपा इस मौके पर एनजिओ के सदस्य भानुप्रिया बैरागी, तारा बैरागी, हेमंत रावल,सत्यनारायण रावत, पुष्पाजलि चौरसिया, दीपक शर्मा, लोकेश गोयल, रेखा लवार, संगीता पाटीदार, राजू बैरागी, अनुष्का नरेला, नभ्यांश बैरागी उपस्थित थे।