Latest News

पिपलिया मंडी से मंदसौर तक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन, 101 लीटर जल से होगा बाबा पशुपतिनाथ का जलाभिषेक

निखिल सोनी July 20, 2025, 9:36 pm Technology

पिपलिया मंडी | श्रावण मास के पावन अवसर पर पिपलिया मंडी स्थित श्री नर्मदेश्वर शिवशक्ति मंदिर समिति द्वारा लगातार तीसरे वर्ष भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा सोमवार, 21 जुलाई को प्रातः 7 बजे श्री नर्मदेश्वर शिवशक्ति मंदिर, दाल मिल के पास से प्रारंभ होगी। इस बार यात्रा की विशेषता यह है कि महाकाल के भक्तों द्वारा 101 लीटर जल लेकर बाबा पशुपतिनाथ का विशेष जलाभिषेक किया जाएगा। कार्यक्रम में धार्मिक जोश और उत्साह के साथ रामदेव व्यायाम शाला, रतलाम द्वारा अखाड़े की विशेष प्रस्तुति भी दी जाएगी।वसमिति ने समस्त धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पुण्य अवसर पर भाग लें और शिवभक्ति में सहभागी बनें। इस आयोजन से न केवल धार्मिक वातावरण सशक्त होगा, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को भी बल मिलेगा।

Related Post