मंदसौर। नशामुक्ति को लेकर मंदसौर पुलिस द्वारा शुरू किए गए जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत अब एक नई पहल की जा रही है।
रेडियो मंदसौर 90.8 FM पर प्रसारित होने वाले विशेष कार्यक्रम "खास बात-चीत" में जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद श्रोताओं से सीधे संवाद करेंगे। यह कार्यक्रम रविवार, 20 जुलाई 2025 को दो चरणों में प्रसारित होगा। जिसमें प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक ओर शाम 05:00 बजे से 08:00 बजे तक प्रसारण किया जाएगा।
इस खास बातचीत में आर.जे. अंकित के साथ एसपी अभिषेक आनंद नशे के दुष्प्रभाव, युवाओं में बढ़ती लत और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियानों पर विस्तार से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम की टैगलाइन "क्योंकि नशे से दूरी है ज़रूरी" समाज को एक सशक्त संदेश देती है कि नशा केवल एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज की समस्याओं का कारण बन सकता है। एसपी श्री आनंद ने कहा कि एक नशा पूरी जिंदगी को बर्बाद कर सकता है, लेकिन एक फैसला नशा छोड़ने का पूरी दुनिया बदल सकता है।” यह कार्यक्रम सिर्फ एक रेडियो शो नहीं, बल्कि एक जागरूकता की शुरुआत है, जो मंदसौर पुलिस और नागरिकों को एकजुट करने का कार्य करेगा।