सुमन भंडारी उम्र 65 तो सुधा नवले 50 ने खेल साहस दिखाया
नीमच। जिला मोर्डन पेंटाथलान एसोसिएशन द्वारा स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से दिनांक 16 व 17 जुलाई को बायथले , ट्रायथले और लेजर रन प्रतियोगिता कराई गई । वाटर स्पोर्ट्स मेन्टर प्रभु मूलचंदानी एवं मोटिवेटर राकेश कोठारी ने बताया कि तैराकी के अलावा स्विमफ्लाय खिलाड़ियो ने रनिंग और शूटिंग में भी दिखाया अपना दम।
जिला मोर्डन पेंटाथलान अध्यक्ष डॉ मनीष चमड़िया व उपाध्यक्ष मयंक कटारिया ने बताया कि ओलम्पिक में खेले जाना वाला यह एक साहसिक खेल है। इस खेल की तैयारी पिछले एक साल से स्विमफ्लाय स्पोर्ट्स क्लब द्वारा नगर पालिका पूल पर कोचेस आयुष गौड, सुधा सोलंकी, नीलेश घावरी, अभिषेक अहीर, रोहित अहीर एवं समीर जादोन, शुभम स्वर्णकार द्वारा कराई जा रही है। अलग अलग ग्रुप में पदक विजेता खिलाड़ी इस तरह से है- सिद्धांत सिंह जादोन, कनकश्री धारवाल, आरव शर्मा, पृथ्वी हरोड, आयुष शर्मा, स्तुति अग्रवाल, अस्मि कटारिया, हेमन्त माली, अनुज मोहिल, अवनि शर्मा, रिद्धि राठौड़, नीलेश घावरी, समीर सिंह जादोन, आयुष गौड़, शुभम स्वर्णकार, कनिष्का गहलोत, आरव, भव्यांश पटेल, नमन गहलोत, हरमन सिंह, मनन गुरुंग, छवि बैरागी, प्रकृति पाटीदार, सिद्धिका यादव, शौर्यवर्धन गहलोत, दिवित सिंहल, दीक्षार्थ दक, यश्वी शर्मा, भव्या जोशी, निधिश्वरम राठौड़ , अस्मि भटनागर , अनाया गायकवाड़, लक्ष साहू, लवन साहू, अनुराग पांडे, अंशिका पांडे, रोहित धनगर, जसलीन सिंह, जसमीत कौर ने मारी बाजी वही मास्टर्स खिलाड़ी ( उम्र 40 से 70 साल उम्र के खिलाड़ियों ) ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और फिट इंडिया हिट इंडिया का मैसेज दिया। मास्टर्स में खेलने वाले वीमेन्स में न्यूट्रिशन व हेल्थ कंसल्टेंट सुमन भंडारी, होम मेकर सुधा नवले, मैन्स में डॉ मयंक राठौड़ , डॉ लोकेंद्र पाटीदार, नितेश शर्मा, तेजप्रकाश धारवाल, विशाल शर्मा जिन्होने इस साहसिक खेल में दिखाया अपना दम।
स्विमफ्लाय क्लब, मॉडर्न पेंटाथलान, पैफी ने सभी खिलाड़ियो को बधाई दी एवं अगले लेवल स्टेट प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी। मूलचंदानी ने बताया कि मॉडर्न पेंटाथलान और ट्रायथलन में नीमच के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। यदि खिलाड़ियों को प्रॉपर साधन और एक्युपमेंट मिले तो यही खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर और बेहतरीन रिजल्ट देंगे।