Latest News

महाशिवरात्रि कुकड़ेश्वर में 4अगस्त को, नवीन कार्यकारिणी की गठन, पटवा पुनः अध्यक्ष निर्वाचित

गोपालदास बैरागी July 17, 2025, 8:46 pm Technology

कुकडेश्वर। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रवण उत्सव मंडल आगामी 4 अगस्त को होने वाली विशाल भव्य शाही सवारी को लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया कार्यकारिणी में पूर्व पदाधिकारीयो को यथावत रखते हुए नवीन पदाधिकारी नियुक्त किए गए सर्वप्रथम बैठक में पिछले वर्ष हिसाब किताब के पश्चात बची हुई शेष राशि का विवरण बताया गया उसके पश्चात नरेंद्र जी तू गुनावत के प्रस्ताव रखने के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा को श्रवण उत्सव मंडल अध्यक्ष सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।

बैठक मैं श्रवण उत्सव मंडल के महेंद्र पटवा, नंदलाल मालवीय, नरेंद्र तुगनावत, जिनेंद्र मारू मुकेश जिगर, बलवंत खींची, कैलाश घाटी, तुलसीराम मालवीय तेजकरण सोनी, लोकेश मोदी, महेश मोनू मोदी ,विजय माली मदन मौर्या, मुकेश जाट, सागर रोदवाल, कमल नूतन सत्यनारायण पीपलीवाल, सुनील मोदी, भेरू रोदवाल, नरेंद्र बूंदीवाल, नरेंद्र भावसार कपिल आचार्य आदि शिवभक्त उपस्थित है

Related Post