मन्दसौर। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा अवैध मादक पदार्थ की धरपकड एंव अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के दोरान कार्यवाही हेतु अभिषेक आनंद पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेरसिहं बघेल व अनुविभागीय अधिकार पुलिस मंदसौर ग्रामीण श्रीमती कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी उनि शैलेन्द्र सिहं कनेश के कुशल नेतृत्व में दो तस्करो को अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए ड्रग्स व डोडाचुरा के साथ पकडने मे सफलता मिली।
जानकारी अनुसार दिनांक 16.07.25 को विश्वसनीय मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए दलोदा बिलात्री आम रोड यात्री प्रतिक्षालय अफजलपुर पर नाकाबंदी कर RJ 35 SJ 9200 नम्बर की बजाज पल्सर मोटरसायकल पर दो तस्कर 01. परवेज पिता नासिर खान पठान उम्र 21 साल निवासी भावगढ 2. सिकन्दर पिता दिलावर खान पठान उम्र 27 साल निवासी भावगढ से अवेध मादक पदार्थ 130 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स एंव 01 किलो डोडाचूरा जप्त कर दोनो आरोपीयो को विधिवत गिरफ्तार किया गया।। उक्त दोनो आरोपियो के विरुद्ध थाना अफजलपुर पर अपराध क्र 121/2025 धारा 8,15,22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। अवेध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं खरीदने वाले तस्करो के संबंध में पुछताछ करते अन्य 02 तस्करो के अपराध में संलिप्त होने से उनको भी नामजद आरोपी बनाया गया है। अपराध मे संलिप्त सभी आरोपीयो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जावेगी।
नाम गिरफ्तार आरोपी-
01. सिकन्दर पिता दिलावर खान पठान उम्र 27 साल निवासी मस्जिद के पास भावगढ
02. परवेज पिता नासिर खान पठान उम्र 21 साल निवासी मस्जिद के पास भावगढ जप्तशुदा मश्रुका- 01. 130 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स किमती 13,00,000 रुपये 02.
01 किलोग्राम पीसा हुआ डोडाचुरा किमती 2000रु 02 बजाज पल्सर मोटर साईकल क्रमांक RJ35SJ9200 किमती 50000 रुपये उक्त कार्यवाही में उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश थाना प्रभारी अफजलपुर, सउनि सुरेश कुमार निनामा, प्र आर धीरेन्द्र सिंह, प्र आर तेजकरण आर अरुण शर्मा, आर पंकेश आर मनिष, आर विजय सिंह आर बाबुलाल खराडी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।