Latest News

विश्व परिवर्तन के उद्देश्य से नशा मुक्त अभियान पहुंचा कुंडाल क्षेत्र

प्रदीप जैन July 17, 2025, 7:14 pm Technology

सिंगोली ब्रह्माकुमारीज माउंट आबू से आया नशा मुक्त अभियान रथ आज म.पी. के कदवासा क्षेत्र के गवर्नमेंट हॉयर सेकेंडरी स्कूल और इंडियन इंटरनेशनल हाइ स्कूल, राजस्थान के तंबोलिया क्षेत्र के महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालय (रा. उ. मा. वि.) तथा पाटन गांव में पहुंचा। जहां गांव के लोगों को नशे से ग्रसित होने के कारण परेशान पाया। उनकी परेशानियों को देख उन्हें अभियान में ले गए रथ में वीडियो दिखाकर समझाया गया कि नशे की लत उन्हें अनेक बीमारियों से ग्रसित करते जा रही हैं। जिससे उनका शरीर दिन प्रतिदिन कमजोर होते हैं जा रहा है और यह कमजोरी उनके अंदर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को खत्म करते जा रही है, जिससे उनके शरीर में टीबी कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियां पनप रही है। इसका इलाज बहुत महंगा और सिर्फ ऑपरेशन ही है, और यह भी निश्चित नहीं की इलाज हो ही जाएगा। इन सब बातों को देखते और समझते हुए नशे को अपने जीवन से निकाल जीवन को सुख शांति से भरपूर करें। कार्यक्रम के पश्चात नशा छोड़ने के उद्देश्य से प्रतिज्ञा कराई गई एवं राजयोग का अभ्यास कराया गया। सुखपुरा गांव, बोराओ गांव, टोकरा गांव, पाटन गांव, जराड गांव और पटियाल गांव में अभियान पहुंचा और जन-जन को संदेश दिया गया। इस अभियान के तहत बीके विजय भाई, बीके धनशेखरन भाई, बीके सीमा बहन, बीके निहारिका बहन, बीके नील भाई आदि उपस्थित रहे।

Related Post