धनगर गायरी समाज ने माना परिषद का आभार, फूल माला पहनाकर व साफा बांधकर किया सम्मान।
मनासा l नगर परिषद द्वारा रानी लक्ष्मीबाई चौराहे पर तीन मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य चल रहा हैं जिसका नाम लोकमाता देवी अहिल्या रखा जाएगा l चौराहे पर उनकी मूर्ति भी लगेगीl परिषद की बैठक मे इसका प्रस्ताव भी पास हो गया है. इस पर धनगर गायरी समाज का प्रतिनिधि मंडल नगर परिषद पहुंचा और अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी, उपाध्यक्ष किशोर जोलान्या और पार्षदगण सहित परिषद का आभार माना समाजजनो ने श्री तिवारी का साफा बांधकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया उपस्थित पार्षद प्रवीण जोनवाल का भी सम्मान किया। धनगर गायरी समाज द्वारा लोकमाता देवी अहिल्या बाई की जयंती पर मनासा मे आयोजित कार्यक्रम मे विधायक अनिरुद्ध (माधव) की उपस्थिति मे काम्पलेक्स का नाम अहिल्या बाई के नाम पर रखने की घोषणा की गई थी जिसका प्रस्ताव भी नगर परिषद की बैठक में पिछले दिनों मंजूर हो गया हैं।
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय तिवारी ने कहा पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर जी भारतीय इतिहास की उन विलक्षण विभूतियों में से हैं, जिन्होंने धर्म, सेवा, न्याय और जनकल्याण को अपने सुशासन का मूल मंत्र बनाया। कठिन परिस्थितियों में भी उन्होंने जिस धैर्य, निष्ठा और आत्मबल के साथ राज्य की बागडोर संभाली वह नारी नेतृत्व की एक आदर्श मिसाल है। उनका जीवनचरित, भारत की महान सांस्कृतिक विरासत को नारी चेतना और सेवा भाव के साथ जोड़ते हुए नई पीढ़ी को संस्कारित करने हेतु हमे प्रेरित करता हैं। आर एल चौराहे पर लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की मूर्ति लगाई जाएगी और नव निर्मित शॉपिंग काम्पलेक्स भी उनके नाम पर रखा जाएगा परिषद की बैठक मे सर्व सम्मिति से प्रस्ताव भी पास हो गया है इस अवसर पर बंशीलाल धनगर, महासभा जिला अध्यक्ष किशोर धनकर, सूर्य युवा महासभा जिला अध्यक्ष प्रभु लाल धनगर, हंसराज धनगर, दिलीप धनगर, गोपाल धनगर सरपंच, भक्तिराम धनगर, रतनलाल धनगर, मोहनलाल धनगर, रमेश दसानी, दिनेश धनगर, विनोद धनगर आदि उपस्थित थे l