Latest News

कु. पूर्वा अरविंद काबरा का मिस माहेश्वरी प्रतियोगिता मे राज्य स्तरीय चयन हुआ

विनय मालपानी July 17, 2025, 7:23 am Technology

मनासा। मनासा नगर की होनहार लाडली बेटी पूर्वां काबरा ने उज्जैन मे आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता मे अपने अन्य प्रतियोगी से बेहतर प्रदर्शन करते हुए मिस माहेश्वरी का प्रदेश का ख़िताब जीता।

आपको बता दे कि मिस माहेश्वरी प्रतियोगिता में पश्चिम मध्यप्रदेश से राज्य स्तरीय विजेता के रूप में चयनित होकर आपने सम्पूर्ण क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। अब हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय फिनाले में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इससे पूर्व मे पूर्वां काबरा मिस मनासा का ख़िताब भी जीत चुकी है 2017 में Craftsvilla द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में "Miss Neemuch" का खिताब जीता। 2018 में Times Fresh Face Indore में Runner-up रही। 2025 मे India's Miss TGPC की फाइनलिस्ट रही। पूर्वां काबरा की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर मनासा माहेश्वरी समाज के प्रद्युम्न मारु, श्याम समदानी, राजेश सोडानी, अशोक मालपानी, रमेश मुंदडा, आशीष सारडा, अनिल सारडा, मनोज बिड़ला, कैलाश आगाऱ, विवेक समदानी, टीनू मालपानी ने बधाई दी है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Related Post