Latest News

नरवाई प्रबंधन में उपयोगी हैप्पी सीडर कृषि यंत्रों के प्रति किसानों का रूझान बढ़ने लगा

Neemuch headlines July 17, 2025, 7:17 am Technology

नीमच। कृषि अभियांत्रिकी विभाग के ऑनलाईन पोर्टल ई-कृषि यंत्र अनुदान (वेबसाइट-dbt-mpdage.org) पर आवेदन कर 120000/ के अनुदान का लाभ लेकर नीमच जिले के मनासा विकास खंड के देवरी-खवासा ग्राम की जागरूक महिला किसान प्रेमबाई पति ओमप्रकाश पाटीदार ने नरवाई प्रबंधन में उपयोगी यंत्र सुपर सीडर की कार्यशैली और उपयोगिता को समझते हुए सुपर सीडर खरीदा है इसकी कीमत 260000 है। जिस पर शासन द्वारा उन्हें 120000 का अनुदान दिया जावेगा । अनुदान पर सुपर सीडर और हैप्पी सीडर के लिए आवेदन दिनांक 5. जुलाई2025 से ऑनलाईन आमंत्रित किए जा रहे हैं। सहायक संचालक कृषि रमेश चंद्र चौहान ने बताया कि हैप्पी सीडर में आगे की तरफ विशेष प्रकार की ब्लैड की श्रंखला लगी हुई होती है जो खेत में उगे हुए खरपतवार और बचे हुए फसल अवशेषों को बारीक काटते हुए बिना जुताई के सीधे बुवाई करने का कार्य करता है। सुपर सीडर हल्की जुताई करने के साथ बुवाई का कार्य एक ही बार में करता है। हैप्पी सीडर और सुपर सीडर के उपयोग से रबी की फसल की बुवाई 15 से 20 दिन जल्दी की जा सकती और बिना जुताई और हल्की जुताई के साथ बुवाई करने से खेत की मिट्टी में उपलब्ध नमी का उपयोग फसल के अंकुरण में हो जाता है, जिससे फसल को एक सिंचाई की कम आवश्यकता रहती और दो बार का कार्य एक ही बार में हो जाने से लागत में भी कमी आती है। हैप्पी सीडर की अनुमानित कीमत 1.5 से 2 लाख रूपये है जिस पर शासन द्वारा यंत्र की कीमत का 50% या अधिकतम 81400 से 86400 रूपये तक का अनुदान और सुपर सीडर की अनुमानित कीमत 3 लाख रूपये है जिस पर शासन द्वारा 50% या अधिकतम 1.2 लाख रूपये तक अनुदान देय है। आवेदन हेतु पात्रता/आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड। जमीन की खतौनी/B-1 ,ट्रैक्टर (45HP से अधिक) का पंजीयन प्रमाण पत्र (R.C.), SC/ST वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र। कृषक के बैंक खाते की छाया प्रति, सहायक कृषि यंत्री मंदसौर के नाम से 4500 रु. का बैंक डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) जो आवेदक के स्वयं के खाते से बना हो। इन दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Related Post