सावन माह में 43वां सामुहिक श्रीहनुमान पाठ श्रीसोमनाथ महादेव मंदिर पर पर सम्पन्न

विनय मालपानी July 16, 2025, 3:44 pm Technology

मनासा। सत्संग के माध्यम से सनातन समाज में धर्म के प्रति आस्था को सुदृढ कर सामाजिक समरसता मजबुत करते हुए परिवारो में एक्यभाव पैदा करने की अविरल बहती धारा में 43वां सामुहिक श्रीहनुमान पाठ श्रीसोमनाथ महादेव मंदिर पर भारी संख्या में उपस्थित सनातन परिवारो व्दारा सम्पन्न किया गया। श्रीसोमनाथ महादेव मंदिर पर धर्म ध्वजा व दण्ड की स्थापना की प्रथम वर्षगांठ पर पावन पवित्र श्रावण मास में भोलेनाथ को छप्पन भोग लगाने के साथ ही आयोजित श्रीहनुमान चालीसा पाठ का प्रारंभ मंदिर व्यवस्था समिति के श्री दिनेश मंत्री(मंडी), गोपाल सेन, प्रकाश राठौर, विष्णु पाटीदार, संदीप कुमावत, सत्यनारायण ग्वाला, कृष्णचंद्र सोनी दिलीप राठौर, चन्द्रप्रकाश विजयवर्गीय, राखी ग्वाला, किरण ग्वाला शंभुलाल कुशवाह, सुनील बैरागी,पं. कंवरलाल जी,पं. आशिष शर्मा आदि ने भगवान श्रीहनुमान जी चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित करते हुए किया। इस अवसर पर भजन गायक राजकुमार मारु सत्यनारायण सोनी, कमल विजयवर्गीय, विजय उपाध्याय, ओम सोनी, श्रीमती उषा वधवा, समरथ खाटवा ने अपने सुमधुर भजनो से श्रीमहादेवजी व श्रीहनुमान जी का गुणगान करते हुए भक्तिरस की बरसात में भक्तो को खुब नृत्य कराया। निरंतर समाचारो के माध्यम से सत्संग की भावना को हर ओर पहुंचाने वाले पत्रकार श्री रामधन विजयवर्गीय, कैलाश सोढ़ानी,विनय मालपानी का सनातन सत्संग मण्डल व्दारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।भव्य आयोजन के लिये सनातन सत्संग मंडल व्दारा मंदिर व्यवस्था समिति एवं सनातन समाज के प्रति आभार व्यक्त किया गया। अगला 44वां सामुहिक श्रीहनुमान चालीसा पाठ 22/07/2025 मंगलवार को रात्रि 8-30 बजे श्री महादेव मंदिर धनोतिया कालोनी पर सम्पन्न होगा।

Related Post