नीमच । रोटरी क्लब द्वारा "एक पेड़ माॅं के नाम" के तहत पौधारोपण किया गया जिसमें क्लब अध्यक्ष गिरधारी लाल जी गोयल की धर्मपत्नी श्रीमती लीलादेवी जी गोयल की पुण्य स्मृति में, सांसें हों रहीं कम,आओ पेड़ लगाए हम, बंजर धरती कर रही पुकार, पेड़ लगाकर करें धरती का श्रृंगार।" के ध्येय वाक्य को आत्मसात करते हुए 15 जूलाई बुधवार को प्रातः 11 बजे दुर्गा वाटिका, झूलेलाल मंदिर के पास विकास नगर में आम, चीकू, नारियल,नीम व क्रिसमस ट्री व अन्य फलदार-छायादार वृक्षों के पौधे रोपे। उक्त कार्यक्रम में क्लब सचिव सुनील डबकरा, पीडीजी दर्शन सिंह गांधी, सुरेश सोडानी, प्रवीण शर्मा, अरविन्द गोयल, पुरषोत्तम गुप्ता, मधुसूदन खंडेलवाल, विनोद जैन,विजय जोशी,शरद जैन, युजवेंद्र सिंह भाटिया, सुरेश अजमेरा, गुणवंत गोयल, मुकेश कालरा, जय धिंगरा,मोन्टी नागोरी, रवि सिंहल सहित दुर्गा वाटिका प्रमुख प्रदीप सोनी, स्नेह प्रकाश सोनी अन्य रोटरी साथी उपस्थित रहे।