सिंगोली। ब्रह्माकुमारी संस्था के सिंगोली सेवा केंद्र एवं रावतभाटा सेवा केंद्र ने संयुक्त रूप से नशा मुक्त भारत अभियान का शुभारंभ किया जिसके तहत लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में कुम्भकर्ण रथ के माध्यम से बताया जाएगा।
इस अभियान का उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना है इस अवसर पर विभिन्न शाखाओं से आई हुई ब्रह्मा कुमारी बहनों ने पद्मावती सामुदायिक भवन कोटा रोड़ स्थित आयोजन में आये नगरवासियों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया व नशा न करने का सभी को संकल्प दिलाया वह इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग का निवेदन किया।
ब्रह्माकुमारी अंकिता दीदी ने बताया कि नशा एक सामाजिक, आर्थिक, शारीरिक और मानसिक अभिशाप भी है भारत सरकार के साथ मिलकर ब्रह्माकुमारी संस्था देश में नशा मुक्ति अभियान का हिस्सा बनकर देश के नागरिकों को नशों से मुक्त करने के लिए अनेक अभियान और कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के हर तहसील और गांव तक पहुंचना है आंकड़ों के अनुसार, हर रोज लगभग साढ़े तीन हजार से अधिक लोग नशे के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं इस दौरान कुम्भकर्ण रथ में एक लघु नाटिका के माध्यम से व्यसनों से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाएगा। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों ने भी इस अभियान में हर सम्भव सहयोग देने का संकल्प लिया व बारी बारी अपने विचार रखे की नशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे नगर,देश और समाज को खोखला कर रही है नशे की लत में पड़ा व्यक्ति खुद तो दुखी होता ही है, उसकी ऐसी आदतों की वजह से उसके परिवार को भी अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ऐसे व्यक्ति देश के निर्माण में बाधक बन जाते हैं।
कार्यक्रम में तहसीलदार, थाना प्रभारी बी.एल. भाबर,नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन, उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन, समाजसेवी भगवती लाल जैन, कैलाश जोशी, प्रकाश जोशी अध्यापक, एडवोकेट संजय नगोरी, पत्रकार मुकेश माहेश्वरी, महेंद्र सिंह राठौड़ ने भाग लिया। मंचासीन सिंगोली पुलिस थानाधिकारी व तहसीलदार महोदय से श्रमजीवी पत्रकार जिला अध्यक्ष प्रदीप जैन ने मंच के माध्यम से नगर में बेरोकटोक चल रहे नशे के कारोबार से नगर की युवा पीढ़ी को नशे से बचाने के लिए इस अनैतिक कार्य को संचालित करने वाले नशे के सौदागरों पर सख्त कार्यवाही कर सिंगोली नगर को नशामुक्त करने का अधिकारियों से ध्यान आकर्षित करा आग्रह किया जिस पर नशाखोरी व बेचने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अधिकारियों द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन मिला। रावतभाटा ब्रह्माकुमारी केंद्र से आये अंकिता दीदी ने अपने संबोधन में बताया कि जितना हम अपने जीवन में गुण अपनाते जाएंगे, उतना ही हमारे जीवन से बुराइयां स्वत ही निकल जाती हैं. जैसे अंधकार को भगाने के लिए एक दीपक ही काफी है वैसे ही यदि हम श्रेष्ठ संकल्प करते हैं, तो परमात्मा का आशीर्वाद हमें मिलने लगता है हम अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाकर संसार और देश निर्माण के कार्य में अहम भूमिका निभा सकते हैं।