नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत डैफोडिल स्कूल में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

निखिल सोनी July 15, 2025, 4:42 pm Technology

पिपलियामंडी। दिनांक 15 जुलाई मंगलवार को पिपलिया मंडी स्थित डैफोडिल स्कूल में नशा मुक्ति को लेकर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम मल्हारगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (SDOP) श्री नरेंद्र सोलंकी के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर थाना प्रभारी श्री शिवांशु मालवीय, चौकी प्रभारी धर्मेश यादव, स्कूल संरक्षक श्री रूपचंद होतवानी, एवं प्रिंसिपल विनोद शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को "नशे से दूरी है जरूरी" विषय के अंतर्गत नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। नशा किस प्रकार जीवन को प्रभावित करता है, इस पर एक शॉर्ट वीडियो क्लिप के माध्यम से प्रस्तुति दी गई, जिससे बच्चों को इस गंभीर विषय को आसानी से समझाया जा सके। SDOP श्री सोलंकी ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाई तथा समाज में इसके विरुद्ध एकजुट होकर आवाज उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ स्कूल स्टाफ और अभिभावकों की भी सक्रिय सहभागिता रही। आयोजन का उद्देश्य समाज को नशे के खतरे से जागरूक करना और भावी पीढ़ी को इससे दूर रखना रहा।

Related Post