नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर द्वारा निकाली गई नशा मुक्ति जनजागरूकता रैली

निखिल सोनी July 15, 2025, 12:16 pm Technology

छात्राओं, पुलिसकर्मियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा

मंदसौर। नारकोटिक्स प्रकोष्ठ मंदसौर के तत्वावधान में मंगलवार को नशे के विरुद्ध जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य आमजन को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना था।

रैली में स्कूली छात्राओं, शिक्षकों, पुलिसकर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में “नशा मुक्त भारत”, “ड्रग्स को ना कहो”, “युवाओं बचो – नशे से” जैसे संदेश लिए पोस्टर और बैनर लेकर प्रतिभागियों ने पूरे जोश के साथ नारे लगाए। रैली के दौरान “नशा मुक्त अभियान - जन जागृति एवं जन भागीदारी” का संदेश गूंजता रहा। नारकोटिक्स प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने कहा कि नशे के विरुद्ध लड़ाई सिर्फ कानून से नहीं, जनसहभागिता से जीती जा सकती है।

इस तरह की रैलियों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और युवा वर्ग को नशे से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है। रैली शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए विभिन्न स्थानों पर लोगों को जागरूक करती नजर आई।

आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों ने नशामुक्ति की शपथ भी ली।

Related Post