भक्तों ने किया शिव का जलाभिषेक, खाटू श्याम रूप में किया गया श्रृंगार
पिपलिया मंडी। सावन मास के प्रथम सोमवार को गायत्री शक्ति पीठ कॉलोनी स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धा और भक्ति के साथ भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर में भगवान शिव का आकर्षक श्रृंगार कर उन्हें खाटू श्याम के स्वरूप में सजाया गया, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई थी। आयोजन की शुरुआत भगवान शिव के जलाभिषेक और पूजन से हुई।
इसके पश्चात महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलोनी सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आरती के बाद भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया गया। मंदिर को रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से विशेष रूप से सजाया गया था, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। आयोजकों ने जानकारी दी कि सावन के प्रत्येक सोमवार को इसी तरह के आयोजन किए जाएंगे। इस अवसर पर स्थानीय भक्तों सहित कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे और शिवभक्ति में लीन होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।