जैन सोशल ग्रुप द्वारा विद्यार्थियों को मिली शिक्षण सामग्री की सौगात।

Neemuch headlines July 14, 2025, 8:16 pm Technology

नीमच ।जैन सोशल ग्रुप नीमच मेन' द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक ओर कदम बढ़ाया है जिसमें विद्यालय में छात्र-छात्राओं का नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो चुका है। इसी श्रृंखला मे मासिक सेवा प्रकल्प गतिविधि के अंतर्गत शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से 13 जुलाई रविवार एवं 14 जुलाई सोमवार को जरुरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री कॉपी, किताबें पेन पेंसिल अन्य पाठ्य सामग्री आदि का वितरण रेडक्रॉस किलकारी एवं माध्यमिक विद्यालय बरूखेड़ा तीनो स्थानों पर श्री मति चांद बाई रतन लाल अध्यक्ष कोमल चंद्रकला गांग परिवार जावद द्वारा किया गया। इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप नीमच मेन के दंपति सदस्य, सुभाष बाफना, विमल मोगरा, अनंत पटवा, दिनेश लालका, अशोक मूणत, विनोद छाजेड़, पारस कांठेड़, नरेंद्र नलवाया, जिनेन्द्र गोखरू, महेंद्र चौधरी, मनोज (सुंदरम), सुनील गोपावत, नवीन कोठारी, सचिव ललित बडोला आदि उपस्थित थे। आभार सचिव ललित बडोला ने व्यक्त किया।

Related Post