Latest News

गांव हरवार में जल जीवन मिशन योजना की पाइपलाइन खुदाई बनी आमजन के लिए मुसीबत योजना

विनोद सावला July 14, 2025, 4:17 pm Technology

हरवार। नीमच जिले के गांव हरवार में चल रहे नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन डाली जा रही है, लेकिन पाइपलाइन डलने के हफ्तों बात भी उन गड्ढों की ना ही मरम्मत की गई और ना ही उसमें कोई भराव किया गया। ग्राम वासियों का कहना है कि यह गड्ढे रास्ते के बीचोंबीच है जिससे आम राहगीर और ग्रामीण काफी परेशान हैं, क्योंकि वाहन निकालने में काफी परेशानी हो रही है। और अभी बरसात के मौसम में ये और भी ज्यादा खतरा बना हुआ है। आयें दिन वाहन चालक इन गड्ढों में गिर रहे हैं और पशु पालक भी बेहद परेशान हैं इतना ही नहीं किसी की शव यात्रा लेकर निकलना हो तो कितनी मुसीबत होती है ठेकेदार गड्ढा खोदकर ग‌ए और उसके बाद वे दिखे ही नहीं। बारिश का मौसम है और आए दिन इस गड्ढे में गिर रहे हैं कीचड़ से लटपट मार्ग न तो पंचायत प्रशासन का इस और ध्यान है ना किसी प्रशासनिक अधिकारी का रात को अंधेरे में कोई बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। संबंधित शीघ्र ध्यान दें।

Related Post