Latest News

पिपलियामंडी से हर्कियाखाल बालाजी धाम के लिए विशाल पदयात्रा रवाना, नगर में जगह-जगह हुआ पुष्पवर्षा से स्वागत

निखिल सोनी July 13, 2025, 11:25 am Technology

पिपलिया मंडी। मंदसौर जिले के पिपलियामंडी नगर से प्रतिवर्ष की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी चमत्कारी श्री हर्कियाखाल बालाजी धाम के लिए विशाल पदयात्रा का आयोजन श्रद्धा एवं भक्ति के साथ किया गया। पदयात्रा के दौरान नगरवासियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया गया। इस धार्मिक पदयात्रा में पिपलियामंडी सहित आसपास के गांवों एवं क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओं में बालाजी के प्रति गहरी आस्था देखने को मिली। ढोल, भजनों और जयकारों के साथ यात्रियों में बड़ा उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हर्कियाखाल बालाजी मध्यप्रदेश में नीमच जिले के हर्कियाखाल में स्थित श्री हर्कियाखाल बालाजी धाम को लेकर भक्तों की अपार आस्था जुड़ी हुई है। मध्यप्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों से हजारों श्रद्धालु प्रतिवर्ष यहां दर्शन के लिए पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि यहां सच्चे मन से की गई प्रार्थना एवं अर्जी से कई प्रकार की गंभीर बीमारियों का समाधान होता है। यात्रा में शामिल भक्तों ने बताया कि बालाजी के दरबार में माथा टेकने से मन की शांति मिलती है और जीवन की परेशानियों से मुक्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। बालाजी की महिमा अपरंपार है, जिसका अनुभव हर भक्त यहां आकर करता है।

Related Post