नीमच के जनपद सीईओ आरिफ खान को मनासा जनपद सीईओ का दायित्व

Neemuch headlines July 13, 2025, 8:06 am Technology

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने जनपद पंचायत नीमच के सीईओ श्री आरिफ खान को जनपद पंचायत मनासा के जनपद सीईओ का अतिरिक्त दायित्व सोंपा है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमन वैष्णव द्वारा इस संबंध में जारी आदेश अनुसार जि.प.नीमच के अतिरिक्त सीईओ एवं जनपद पंचायत मनासा के सीईओ अरविंद डामोर का शासन द्वारा नीमच से सिंगरौली स्थानांतरण कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा डामोर को सिंगरौली जिले के लिए कार्य मुक्त कर दिया गया है। अतः जनपद पंचायत मनासा के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार नीमच जनपद के सीईओ आरिफ खान को सोंपा गया है।

Related Post