मनासा। आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार द्वारा भजन संध्या आयोजित की गयी। नीमच से पधारी टीचर सीमा दीदी गर्ग के मार्गदर्शन मे भजन संध्या आयोजित की गयी जिसमे नए साधको ने बड़ी संख्या मे उपस्थिति होकर आनन्द और उत्साह की अनुभूति की। भजन गायक मनोहर सोनी, अनुराग शर्मा, अशोक अरोड़ा, सरला गुलाटी, सीमा दीदी गर्ग इत्यादि ने एक से बढ़ कर एक भजन गाकर साधको को भजनो पे थिरकने पर मजबूर कर दिया। भजन गायक अनुराग शर्मा ने गणेश वंदना से प्रारम्भ कर अनेको भजन की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम मे डॉ अजय विजय वेर्गीय, दिलीप गुलाटी, पूजा अरोरा, पप्पू जोशी, प्रदीप विजय वेर्गीय, मुनमुन मंत्री, सत्यनारायण चौधरी, अशोक मूंगड़, आकाश सटोकिया आदि विशेष रूप से उपस्थिति रहे