चीताखेडा। अंचल में झमाझम बारिश हेतु इन्द्र देव को प्रसन्न करने, पशुओं में महामारी रोकथाम,प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा,देश एवं अंचल की सुख-समृद्धि की कामना करने के लिए 13 जुलाई 2025 रविवार को चीताखेडा ग्रामवासियों द्वारा खेडादेवत पूजा कर उज्जैयिनी मनाई जाएगी । ग्रामवासियों द्वारा गांव के बाहर खेत खलिहानों पर पहुंच कर चुरमा, दाल-बाटी व्यंजन बनाकर खेड़ा देवी देवता एवं ईष्ट देवता को भोग लगाकर सभी अपने- अपने ईष्ट देवी देवताओं का सुमिरन करेंगे। अंचल में वैसे बरसात तो हो गई है परन्तु वर्तमान में खरीफ सीजन की फसले पूरे यौवन पर है , जमीन में नमी बनी रहे। ,जिससे पैदावारी प्रभावित न हों।इस समय झमाझम बारिश की शक्त आवश्यकता है। बारिश के मौसम के प्रारंभ में झमाझम बरसात हुई है पर उसके बाद रिमझिम बारिश ही चल रही है जो वर्तमान में फिलहाल बहुत ही कम है, अभी कुएं, नदी, तालाब खाली पड़े हुए हैं। रविवार को क्षैत्र में प्रर्याप्त एवं झमाझम बारिश,देश में अमन चैन, गांव की सुख-समृद्धि, पशुओं में महामारी से बचाव हेतु गांव से बाहर पशुओं को निकालेंगे। गांव में विराजमान देवी देवताओं के पुजारियों द्वारा शनिवार-रविवार की रात्रि को मंदिरों में रात्रि जागरण कर हवन पूजन किया जाएगा। तथा रविवार को अल सुबह 4 बजे से ही बस स्टैंड पर पशुओं की महामारी बीमारी से सुरक्षा हेतु सुरक्षा वंधन वार बांधी जाएगी और वहां मंदिरों में हवन पूजन से अभिमंत्रित जल से पशुओं पर नीम की पत्तियों से छिडकाव किया जाएगा। तथा गांव के सभी देवी-देवताओं के मंदिरों में हवन पूजन कर सिंदूर,पन्नी पाटा का चोला चढ़ाकर उन्हें प्रसन्न करने का प्रयास किया जाएगा,और गांव हेमाडा पर महामारी रोकथाम सुरक्षा (कार) डोर लगाई जाएगी। गांव में प्रात:10बजे से दोपहर 3 बजे तक सभी व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे। उपरोक्त संयुक्त जानकारी पुजारी ग्वाला नाथूलाल (बंजारा)दायमा, हुकमीचंद जावरिया,छगन लाल साल्वी ने प्रेस विज्ञप्ति में दी। देवी देवताओं के पुजारियों ने समस्त ग्रामवासियों से अनुरोध किया है कि सभी निर्धारित समय पर हवन पूजन एवं अपने पशुओं तथा सभी व्यापारी बंधु अपने अपने व्यवसाय सुबह 10बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रखकर धार्मिक जनहित में सहयोग प्रदान कर गांव के बाहर खेत खलिहानों पर पहुंच कर चुरमा-बाटी बनाकर ईष्ट देवी देवताओं को भोग लगाकर एवं तय हूए सभी कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनावे।