Latest News

कब्रिस्तान में पेड़ काटने की घटना से आक्रोश, मुस्लिम समाज पहुंचा मौके पर आरोपी मौके से फरार

निखिल सोनी July 11, 2025, 5:50 pm Technology

पिपलियामंडी। पिपलियामंडी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कंघट्टी स्थित कब्रिस्तान में अज्ञात लोगों द्वारा पेड़ काटने की घटना ने क्षेत्र में तनाव का माहौल बना दिया है। जैसे ही घटना की जानकारी स्थानीय मुस्लिम समाजजनों को लगी, वे बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। हालांकि, लकड़ी काट रहे व्यक्ति मौके से फरार हो गए। सूचना पर राजस्व विभाग से पटवारी और पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच प्रारंभ की। मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि यह कृत्य गांव की फिजा बिगाड़ने की साजिश है और धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया गया है। मौके पर उपस्थित समाज के सदर ने प्रशासन से मांग की कि इस गंभीर मामले में दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न जा सकें। उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान जैसे पवित्र स्थल पर पेड़ों की कटाई न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह समाज की भावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से त्वरित जांच और दोषियों को गिरफ्तार कर कठोर सजा देने की मांग की है। फिलहाल क्षेत्र में शांति है, लेकिन प्रशासन पूरी सतर्कता बरतते हुए स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Related Post