बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी विद्यालय का परीणाम बी ग्रेड से नीचे ना रहे- कलेक्टर हिमांशु चंद्रा

Neemuch headlines December 26, 2024, 7:11 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में गुरूवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला शिक्षा केंद्र, जिला शिक्षा विभाग एवं प्राचार्यो की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में निर्देश दिए, कि कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम बी ग्रेड से नीचे ना रहे। कलेक्‍टर गुरूवार को जिले के पीएमश्री विद्यालय, सीएम राईज विद्यालय एवं उत्‍कृष्‍ट विद्यालयों में अध्‍ययनरत विद्यर्थियों के गत त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा परीणामों की स्‍कूलवाईज समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा, शिक्षा सहायक संचालक श्री एस.एम.मांगरिया, विभिन्‍न विद्यालयों के प्राचार्य उपस्थि‍त थे। बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने निर्देश दिए , कि सभी प्राचार्य अपने विद्यालयों के त्रैमासिक एवं अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा कर यह देखे, कि कितने विद्यार्थी बी ग्रेड से नीचे आए हैं, उनकी एक्‍स्‍ट्रा क्‍लासेस लेकर, आगामी प्रीबोर्ड के लिए सभी विषयों में अच्‍छी तैयारी करवाकर, प्रयास करें, कि कोई भी छात्र बी ग्रेड से नीचे ना रहे। बैठक में कलेक्‍टर चंद्रा ने कक्षा 10वीं, 12वी की त्रैमासिक, अर्द्धवार्षिक परीक्षा में संतोषजनक परीणाम हांसिल नहीं करने वाले विद्यालयों के प्राचार्यो को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्‍टर ने जिले के सीएम राईज, पीएमश्री विद्यालय एवं उत्‍कृष्‍ट विद्यालयों में अध्‍ययनरत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के त्रैमासिक व अर्द्धवार्षिक परीक्षा परिणामों की समीक्षा की। कलेक्‍टर ने निर्देश, दिए कि किसी भी विद्यालय का बोर्ड परीक्षा का परीणाम बी ग्रेड से नीचे ना रहे। प्रयास करें, कि सभी विद्यालयों का परिणाम ‘’ए’’ ग्रेड में रहे।

Related Post