नीमच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आज 27 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे से स्वामित्व योजना के तहत आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्वामित्व योजना के तहत देश के लगभग 50 हजार गांवों में 50 लाख अधिकार अभिलेख वितरित करेंगे और लाभार्थियों से चर्चा भी करेंगे। इस अवसर पर टाउनहॉल नीमच में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।
इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित केंद्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जावेगा।