नीमच । विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त हुए सभी शासकीय सेवक सेवा के दौरान प्राप्त दीर्घ अनुभवों का लाभ सेवानिवृत्ति के बाद भी समाज को प्रदान करते रहे। अपने आपको सक्रिय रखते हुए स्वस्थ्य एवं रचनात्मक गतिविधियों में समाज को अपना सहयोग प्रदान करें।
यह बात कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले के विभिन्न विभागों से अक्टूबर एवं नवम्बर 2024 में सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों के सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर जिला कोषालय अधिकारी बी.एम.सुरावत, सहायक पेंशन अधिकारी राजु मेहरएवं पेंशनर संघ के राधेश्याम पुरोहित, केशव मनोहर, कमल शर्मा, के.के.कर्णिकएवं पेंशनर संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। इस सम्मान समारोह में कलेक्टर ने उपस्थित 13 सेवा निवृत्त शासकीय सेवकों को शॉल एवं श्रीफल भेंटकरतथा पुष्पहार पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें पेंशन कार्यालय की ओर से पीपीओ, जीपीओ एवं स्वत्वों के भुगतान के पत्र भी प्रदान किए।
समारोह में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समयपाल संजय शर्मा , शिक्षक जगदीशचंद्र मालवीय, पटवारी विरेंद्र कुमार दुबे, शिक्षिका श्रीमती कुसुम शर्मा, वनरक्षक मांगीलाल प्रजापति, प्राथमिक शिक्षक श्रीमती भारती देवी, जल संसाधन उपयंत्री रामगोपाल पाटीदार, सहायक शिक्षक भगवतीलाल शर्मा, शिक्षक सत्यनाराण रामावत, वन विभाग के सहायक ग्रेड 3 सुरेशचंद्र शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के ड्रेसर श्रीमती पुष्पा चर्तुवेदी, प्रधानाध्यापक देवीलाल भील, सहायक शिक्षक बाबुलाल मेघवालको पीपीओ, जीपीओएवं शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।