जिला स्‍तरीय निवेश संवर्धन एवं समन्‍वय समिति की बैठक सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines December 23, 2024, 5:34 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा की अध्‍यक्षता में जिला स्‍तरीय निवेश संवर्धन एवं समन्‍वय समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक कलेक्‍टर कार्यालय में नवनिर्मित इनवेस्‍टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर में सोमवार को आयोजित इस बैठक में नीमच जिले में नवीन निवेश के इच्‍छुक निवेशकों से चर्चा की गई। बैठक में कलेक्‍टर ने जिले में निवेशकों को निवेश करने में हो रही समस्‍याओं की जानकारी ली तथा समस्‍याओं के समुचित निराकरण का उद्योगपतियों को कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने विश्‍वास दिलाया। उन्‍होनें उद्योगों की स्‍थापना संबंधी अंतर्विभागीय मुद्दो हेतु आवश्‍यक समन्‍वय के निर्देश बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए।

कलेक्‍टर ने एमएसएमई उद्योगो को क्‍लस्‍टर के रूप में निवेश करने का आव्‍हान भी किया। बैठक में शारदा ग्रुप भीलवाड़ा, वरनोज ग्रुप निम्‍बाहेड़ा, लघु उद्योग भारती नीमच, आरबोरमिस्‍ट, प्रा.लि.नीमच, दरक ट्रेडर्स नीमच आदि उद्योगपति एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती किरण आंजना, महाप्रबंधक उद्योग सुश्री योगिता भटनागर एवं एमपीआईडीसी के पंकज जैन उपस्थित थे।

Related Post