नीमच। जिले में औद्योगिक विकास एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में कलेक्टर कार्यालय नीमच के नवीन जनसुनवाई कक्ष में जिला स्तरीय औद्योगिक विकास एवं निवेश फैसिलेटेशन सेंटर स्थापित किया गया है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित।
जिला स्तरीय निवेश संवर्धन एवं समन्वय समिति की बैठक के साथ ही यह निवेश फैसिलेटेशन सेंटर प्रारंभ हो गया है। इस सेंटर में निवेशकों के लिए समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिले में निवेश के इच्छुक निवेशकों को इस सेंटर में बैठकर चर्चा करने एवं उद्योगों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी।