जमुनियाकला में आज आयुष चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य शिविर।

Neemuch headlines December 20, 2024, 8:58 pm Technology

नीमच । जिला मुख्‍यालय के समीपस्‍थ आयुष ग्राम जमुनियाकला में आज 21 दिसम्‍बर 2024 को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयुष चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्‍सा अधिकारी डॉ.पंकज पाटीदार डॉ. बी.एस.वास्‍कले एवं डॉ.विमला पाटीदार सहित अन्‍य आयुर्वेद चिकित्‍सा अधिकारी, आयुर्वेद पैरामेडिकल स्‍टॉफ द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य शिविर में सेवाएं दी जाएगी। जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोराना ने ग्रामीणों से इस शिविर का लाभ उठाने का आगृह किया हैं।

Related Post