कलेक्‍टर द्वारा चायनीज लहसुन की मण्‍डी में अवैध आवक एवं भण्‍डारण की जांच के लिए समिति गठित

Neemuch headlines December 18, 2024, 5:22 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा द्वारा जनसुनवाई में प्राप्‍त चायनीज लहसुन विरोधी संघ, कृषकों के आवेदन दिनांक 17 दिसम्‍बर 2024के प्रकाश में जिले में चायनीज लहसुन की तस्‍करी एवं कृषि उपज मंडी में हो रही अवैध आवक एवं व्‍यापारियों के गोदामों में भंडारण की स्थिति की जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है।

एस.डी.एम. नीमच श्रीमती ममता खेड़े इस समिति की दल प्रमुख बनाई गई है। कृषि वैज्ञानिक सी.पी.पचौरी, उपसंचालक उद्यानिकी श् अतरसिंह कन्‍नौजी, उपसंचालक कृषि बी.एस.अर्गलएवं मण्‍डी के सचिव उमेश बसेडि़या शर्मा को समिति में सदस्‍य नियुक्‍त किया गया है। यह समिति मंडी क्षैत्र में चायनीज लहसुन की अवैध आवक की जांच एवं तस्‍करी के माध्‍यम से लाए गए लहसुन की जानकारी एकत्र करेंगी। व्‍यापारियों के गोदामों का निरीक्षण एवं गोदामों में रखे लहसुन के रिकॉर्ड की जांच करेंगी।

चायनीज लहसुन के अवैध भंडारण, दस्‍तावेजों में गड़बड़ी और तस्‍करी से संबंधित अनियमितताओं का विवरण तैयार करेंगी। चायनीज लहसुन की तस्‍करी से स्‍थानीय लहसुन उत्‍पादकों पर पड़ने वाले आर्थिक एवं स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ने वाले प्रभाव का आंकलन कर, 7 दिवस के भीतर जांच कार्य पूर्ण कर जांच रिपोर्ट कलेक्‍टर नीमच को प्रस्‍तुत करेंगी।

Related Post