जनकल्‍याण पर्व के तहत विद्यालयों में करियर काउंसिलिंग शिविरों का आयोजन

Neemuch headlines December 17, 2024, 3:49 pm Technology

नीमच । मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा 18 से 28 दिसम्‍बर 2024 तक जनकल्‍याण पर्व मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हाईस्‍कूल एवं हायर सेकेण्‍डरी विद्यालयों में अध्‍ययनरत विद्यार्थियों की करियर काउंसिलिंग की जावेगी।

राज्‍य स्‍तर से प्रशिक्षित करियर काउंसलर तन्‍मय शर्मा एवं विनोद राठोर 18 से 28 दिसम्‍बर 2024 तक मध्‍य कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को करियर योजना कौशल आधारित रोजगार के महत्‍व, उच्‍च शिक्षा के विकल्‍प, विदेश में पढ़ाई के लिए आवश्‍यक प्रक्रिया, प्रतियोगी परीक्षाओं, की तैयारी, छात्र उद्यमिता के बारे में संवाद, उच्‍च शिक्षा के लिए वित्‍तीय सहायता के विकल्‍प, स्थानीय रोजगार के अवसर आदि मार्गदर्शन देंगे।

Related Post