नीमच । मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान आगामी 26, जनवरी तक चलेगा। इसमें प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे ,यह सुनिश्चित किया जाएगा।
यह बात विधायक ओम प्रकाश सखलेचा ने शनिवार को दड़ौली में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के शुभारंभ अवसर पर कही। उन्होंने कहा, कि प्रदेश सरकार हर व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार के लिए कृत संकल्पित हैं। अब 70 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जा रहा है और आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इस अवसर पर विधायक सखलेचा ने कहा, कि पशुधन के लिए क्रेडिट कार्ड पर भैंस के लिए 18000 रूपये और गाय के लिए 15000 रूपये का ऋण 0%ब्याज दर पर दिया जा रहा है। उन्होंने दड़ौली ग्राम के शमशान में श्रद्धांजलि शेड के लिए 5 लाख रुपए स्वीकृत करने की बात भी कही। विधायक ने दड़ौली ग्राम पंचायत द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन में 80%अंक की ग्रेडिंग प्राप्त करने पर सरपंच, पंच सहित सभी पंचायत वासियों कीजागरूकता की सराहना की।
विधायक ने क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल अंबामाता मंदिर तक सड़क मार्ग के निर्माण में आ रही समस्याओं को तत्काल दूर कर कार्य शुरू करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शिविर में दड़ौली के सरपंच प्रवीण नागौरी, जनकपुर सरपंच किशोर पाटीदार सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन, अनुविभागीय अधिकारी राजेश शाह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश धार्वे, जावद तहसीलदार सुश्री मयूरी जॉक सहित विभिन्न अधिकारी,कर्मचारी मौजूद थे।