ब्‍यूटी पार्लर संचालित कर आत्‍मनिर्भरता की मिसाल बनी धर्मा मालवीय।

Neemuch headlines December 13, 2024, 7:03 pm Technology

नीमच । नीमच जिले से करीब 38 कि.मी. दूर मनासा विकासखण्ड के गांव पिपलियाहाड़ी में स्‍व-सहायता समूह से जूडी़ महिलाऐं सामाजिक एंव आर्थिक रुप से सक्षम बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है। ग्राम पिपलियाहाड़ी में बाछड़ा समुदाय के परिवार निवास करते हैं। ग्राम में पहले स्वयं सहायता समूह नहीं थे। 2020 में सबसे पहले बाछड़ा समुदाय की महिलाओं का समूह बनाया गया। आज उसी का परिणाम है

कि ग्राम पंचायत पिपलियाहाड़ी में बाछड़ा समुदाय के पांच महिला समूह गठित हो गये है। खुद का रोजगार किया स्थापित- मुस्‍कान स्‍वसहायता समूह की धर्मा मालवीय ने समूह से जुड़कर अपना स्वयं का रोजगार प्रांरभ किया है। जिससे उसे प्रतिदिन 750 रुपये की आय हो रही है। श्रीमती धर्मा मालवीय ग्राम कंजार्डा़ में ब्यूटी पार्लर एवं मनिहारी दुकान का संचालन करती है] जिसमें उसके परिवारजन भी सहयोग करते है। धर्मा मालवीय आजीविका मिशन से जुड़कर ब्यूटी पार्लर एवं कटलरी का संचालन इ-सीआरपी, एफएल सखी और पंख अभियान की वालेंटियर का कार्य भी कर रही है। समूह से जुड़कर स्‍वरोजगार स्‍थापित कर धर्मा मालवीय प्रतिमाह लगभग 30 से 32 हजार रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर रही है। साथ ही पंख अभियान के वालेंटियर के रूप में कार्य कर अपने समुदाय की अन्‍य महिलाओं को स्‍वरोजगार स्‍थापित करने के लिए प्रेरित कर रही है।

Related Post