कलेक्‍टर ने किया जनकल्‍याण प्रदर्शनी का अवलोकन

Neemuch headlines December 12, 2024, 6:36 pm Technology

नीमच। मध्‍यप्रदेश जनसंपर्क संचालनालय भोपाल द्वारा जनकल्‍याण अभियान के तहत जनकल्‍याण प्रदर्शनी कलेक्‍टोरेट परिसर नीमच में आयोजित की गई है। मध्‍यप्रदेश सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित इस आकर्षक जनकल्‍याण प्रदर्शनी का गुरूवार को कलेक्‍टर हिमांशु चन्‍द्रा ने अवलोकन कर, प्रदर्शनी की सराहना की। इस मौके पर डिप्‍टीकलेक्‍टर संजीव साहू, सहायक संचालक जनसंपर्क जगदीश मालवीय एवं अन्‍य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। यह जनकल्‍याण प्रदर्शनी 15 दिसम्‍बर तक आमजनों के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। जिले के नागरिकों से इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने का आग्रह किया गया है। कलेक्‍टोरेट नीमच में आयोजित इस जनकल्‍याण प्रदर्शनी में मध्‍यप्रदेश सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर आधारित फोटो एवं जानकारी का प्रदर्शन किया गया है।

प्रदर्शनी में व्‍यवसायिक कौशल पर केंद्रित शिक्षा, रोजगार के अवसरों का निर्माण, स्‍टार्टअप को प्रोत्‍साहन, आधुनिक चिकित्‍सा सेवाओं की गारंटी, मेडिसिटी, स्‍वास्‍थ्‍य सुरक्षा के लिए संवेदनशील पहल, निवेश और रोजगार के बढ़ते अवसर, अधोसंरचना विकास और गति, औद्योगिक विकास के अभूतपूर्व विकास, जल स्‍त्रोतों के संरक्षण को समर्पित पहल, जन भागीदारी से जल संरक्षण, उद्योगों के लिए नई राहें, स्‍वास्‍थ्‍य क्षैत्र में रोजगार के अवसर, चिकित्‍सा शिक्षा को नया आयाम पर आधारित फोटो एवं जानकारी का प्रदर्शन किया गया है। इस जिला स्‍तरीय प्रदर्शनी में लोक निर्माण से लोक कल्‍याण , खेल सुविधाओं का निरंतर विस्‍तार, भू-जल रिचार्ज, नगरीय विकास के बढ़े परिवर्तन, मध्‍यप्रदेश में पर्यटन का नया अध्‍याय, साइबर तहसील से आसान हुए काम, बेहतर सुशासन के कड़े कदम, गौ-संरक्षण एवं संवर्धन, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक अभ्‍युदय, पर्यटन बना मध्‍यप्रदेश की नई पहचान, हमारा लक्ष्‍य जनकल्‍याण, जनजाति समाज को मिल रहा सहारा, कमजोर वर्ग को हर संभव मदद, त्‍वरित निर्णय तत्‍काल समाधान, सशक्‍त बन रही मध्‍यप्रदेश की नारी, अन्‍न दाताओं के साथ हर कदम पर सरकार, किसान कल्‍याण का पूरा हो रहा प्रण, नवकरणीय उर्जा उत्‍पादन में अग्रणीय मध्‍यप्रदेश, शिक्षित होती आगे बढ़ती बेटियां, स्‍कूल शिक्षा को सुदृढ़ता, गुणात्‍मक और समावेशी शिक्षा का लक्ष्‍य, प्रगति के पथ पर मध्‍यप्रदेश, बढ़ता निवेशबढ़ता मध्‍यप्रदेश पर आधारित फोटो एवं उपलब्धियों की जानकारी प्रदर्शित की गई है।

Related Post